‼️‼️ जनपद अम्बेडकरनगर- ‼️‼️
आज दिनाँक 11/10/2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन अम्बेडकरनगर स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
⚫ सभी थानों से आये हुए पुरुष/महिला आरक्षियों की समस्या सुनकर समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
⚫ अपराध गोष्ठि के दौरान अपराध-समीक्षा करते हुए टॉप-10 अपराधियों , सक्रिय अपराधियों , महिला सम्बन्धी अपराधों में वांछित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
⚫ आगामी दुर्गापूजा/दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत कोरोना महामारी/कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह चौराहों पर पंडाल/मूर्तियाँ न स्थापित कर बल्कि किसी एक निश्चित बड़े हाल या खुले मैदान में स्थापित की जाएं और शासन द्वारा कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए जारी किए गाईड-लाइन का कड़ाई से अनुपालन भी किया जाये।
⚫ कोरोना महामारी से बचाव सम्बंधित आवश्यक सुझाव/दिशा-निर्देश दिए गए ।
⚫ गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
⚫ पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी द्वारा माह सितम्बर में विभिन्न थानों में तैनात तीन उपनिरीक्षकगणों 1- व0उ0नि0 हीरालाल यादव थाना अलीगंज 02- उ0नि0 ओमप्रकाश राय थाना सम्मनपुर 03- उ0नि0 कैलाश सिंह यादव थाना जैतपुर को उनके उत्कृष्ट/सराहनीय कार्यों हेतु प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर उत्साह-वर्धन करते हुई सम्मानित किया गया।
अपराध-गोष्ठी के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं
01. माह सितम्बर में लंबित व निस्तारित विवेचनायें ।
02. माह सितम्बर व वर्ष में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही।
03- क्षेत्राधिकारीगण की लम्बित जांच/ विवेचना।
04- क्षेत्राधिकारीगण द्वारा निरीक्षण नोट की समीक्षा।
05- एसआर केस के वांछित अपराधी।
06- लम्बित एसआर केसेज।
07- पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी।
08- मास्क कार्यवाही टीम द्वारा 01.10.2020 से 08.10.2020 तक की कार्यवाही।
09- हिस्ट्रीशीट, गैंगेस्टर, 14(1) गैं0एक्ट, एन0एस0ए0, गैंग व माफिया पंजीकरण, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, मुठभेड़ की रेंज के सापेक्ष कार्यवाही की समीक्षा।
10- भूमि विवाद का चिन्हांकन, कार्यवाही, निस्तारण व रजिस्टर में प्रविष्टि ।
11- दो वर्ष में जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन।
12- दुर्गापूजा / दशहरा त्यौहार के सम्बन्ध में कई गयी तैयारी।
हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know