संसू, महसी/बौंडी(बहराइच) दुर्गा पूजा,रामलीला, दशहरा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर हरदी वा बौंडी थाना कि परिसर में शांति समिति की बैठक हुई
अध्यक्षता उप जिला अधिकारी महसी एसएन त्रिपाठी व संचालन सीओ शंकर प्रसाद ने की
एसडीएम ने कहा कि देश को रोना संक्रमण से जूझ रहा है l
ऐसे में जरूरत है कि लोग त्योहारों में सावधानी बरतें l
त्योहारों को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है l
लोग गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें l
सीओ शंकर प्रसाद ने कहा की जीवन महत्वपूर्ण है l
इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सजग रहें l
परंपरा के नाम पर भीड़ ना एकत्र करें l
दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें l
एसओ आरपी यादव, एसआई विजय शंकर, सुधीर शुक्ला, संजय गौतम, गोविंद प्रसाद, आदित्य, राम कुमार बाजपेई, कौशल सिंह, राजेशतीवारी मौजूद रहे l
गाइड लाइन के अनुसार लोग 2 फीट की मूर्ति रखकर शारीरिक दूरी के साथ सेनीटाइजर एवं मास्क का प्रयोग करें l
सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति नहीं रखी जाएंगी l
विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा, रामलीला में अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति रहेगी
शारीरिक दूरी के साथ मंचन होगा किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा एसओ बौंडी पीपी पांडे
ग्राम प्रधान उमेश सिंह,जगदीश जायसवाल, अब्दुल रशीद, संजय गुप्त, अशोक गौड़, आदि लोग मौजूद रहे।
बहराइच से
रामकुमार यादव
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know