जासं, नोएडा : फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने दो लोगों के खाते से करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। फर्जीवाड़े की पहली घटना सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव निवासी जितेंद्र कुमार के साथ हुई। उनकी सेक्टर-27 स्थित अट्टा मार्केट में केमिस्ट की दुकान है। 13 सितंबर को उनके पास एक फोन आया और आरोपित ने झांसा देकर उनसे बातचीत की। इसके बाद उनके एक अकाउंट से तीन बार जबकि एक अन्य अकाउंट से दो फर्जी ट्रांजक्शन हो गए। पीड़ित का कहना है कि उनके दोनों अकाउंट से जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर कुल करीब 1 लाख दो हजार रुपये ट्रांसफर किये है। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक और फिर पुलिस से शिकायत की। फर्जीवाड़े की दूसरी घटना अट्टा गांव के ही रहने वाले अरुण कुमार के साथ हुई। चार सितंबर को जालसाजों ने उनके खाते से फर्जीवाड़ा दो बार में करीब 99 हजार आठ सौ रुपये ट्रांसफर कर लिए। फर्जीवाड़े के दोनों मामले में पुलिस ने अब एफआइआर दर्ज की है।
फर्जीवाड़ा कर दो लोगों के खाते से दो लाख से अधिक निकाले
Abhishek sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know