आलापुर (अम्बेडकर नगर) महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार के सारे दावे पूरी तरह  हवा हवाई साबित हो रहे हैं।जिसकी बानगी हँसवर थाना में देखी जा सकती है ।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह से न्याय के लिए पति द्वारा प्रताड़ित घर से निकाली गयी महिला अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हैं । पीड़िता का कहना है कि लगभग 20 दिनों से हम बच्चे को लेकर न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं। परन्तु थानाध्यक्ष हमारी बातों को नजरअंदाज कर पीड़िता के परिजनों से मिलीभगत करके हमारा उत्पीड़न करवा रहे हैं ।मालूम हो कि थाना हँसवर जनपद अम्बेडकर नगर के ग्राम जैनुद्दीनपुर निवासी  महिला खुशनुमा पत्नी अबरार अहमद बीते 20 दिनों से  अपने 8 वर्षीय बेटे को लेकर थाना हँसवर का चक्कर लगा रही है।परन्तु थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह पीड़ित महिला को न्याय देने की बजाय पीड़िता को किराए के कमरे में रहने की नशीहत दे रहे हैं और पीड़िता के पति के ऊपर कोई कार्रवाई करने से गुरेज कर रहें हैं ।पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी लगभग दस साल पहले हुई थी।और उसके पास 8 वर्ष का बेटा भी है।पति अपने बड़े भाई और भाभी के सहयोग से उसका बराबर उत्पीड़न कर रहे हैं। ज्ञात हो कि पीड़िता को मारपीट कर पति अबरार ने घर से निकाल दिया है। लगभग 20 दिनों से पीड़िता अपने 8 वर्षीय बच्चे को लेकर दर दर की ठोकरें खाकर थाने का चक्कर लगा रही है। पीड़िता का मायका थाना जहाँगीरगंज में है जिसके मां बाप की मौत हो चुकी है। पीड़िता द्वारा थाने में कई बार शिकायत की जा चुकी है ।परन्तु पुलिस न तो कोई कार्रवाई कर रही है न तो पीड़िता को प्रताड़ित  करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। इसके सम्बन्ध में जब मीडियाकर्मी थानाध्यक्ष का पक्ष जानना चाहा तो थानाध्यक्ष ने बताया 7 अक्टूबर को थाना परिसर के अंदर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ पत्नी अपने पति को थाना परिसर में मारा इसके पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा 151 ,107 /16की कार्यवाही की गई अभी तक दोनों पक्षों में किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
 हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने