भारतीय स्टेट बैंक ATM केयरटेकर सिक्योरिटी गार्डों के ऊपर हो रहा अत्याचार
राजधानी दिल्ली जहां माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को गरीबों का मसीहा व न्याय का देवता माना जाता है उसी दिल्ली के अंदर रक्षक सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट यमुनापार में एस बीआई बैंक के एटीएम का टेंडर है 1 जून 2018 से रक्षकसिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है कंपनी के सुपरवाइजर/ ललित सिंह के संरक्षण में शरीफ खान केयर टेकर गार्डों को नौकरी से निकालने की धमकी देकर हर महीने रुपए ऐठने का कार्य कर रहे हैं जिसकी सूचना: आदरणीय मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली सरकार व भारतीय स्टेट बैंक: चेयरमैन मुख्यालय मुंबई को दे दी गई है यह कंपनी सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन भी नहीं देता है ₹10000/ वेतन के एवज में 30 से 31 दिन ड्यूटी लेते हैं जिसमें किसी भी प्रकार का सरकारी कोई अवकाश नहीं है दिन की डियूटी करने वाले गार्डों से ₹1000.महीना लिया जाता है जहा SBI BRNCH लिंक एटीएम है वहा के नाइट वाले गार्ड से ₹2500 महीना लिया जाता है यह सब कार्य कंपनी मैनेजर श्री नवीन सिह के संरक्षण में ललित सिंह सुपरवाइजर व शरीफ खान द्वारा किया जाता है जो शरीफ खान स्वयं एक गार्ड है सबसे बड़ा अत्याचार अगर कोई गार्ड किसी दिन छुट्टी कर लेता है और उसकी जगह जो गार्ड डबल डियूटी करता उस गार्ड से ₹150 रुपए के हिसाब से लेता है सुपरवाइजर ललित सिंह लाचार बेसहारा केयरटेकर गार्डों को धमकी देता है अगर किसी ने मेरी शिकायत करी तो मैं उसे किसी लायक नहीं छोडूंगा हाथ पैर तोड़ दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इन सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए उचित न्याय सख्त कार्रवाई की जाए लाचार बेसहारा केयरटेकर व गार्ड अपनी फरियाद लेकर कहां जाए दिल्ली राजधानी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी से अनुरोध है इस मामले को संज्ञान में ले इन दबंग व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर इंसाफ व इनकी सुरक्षा करें
सुरक्षा हेतु शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा गया है
हिन्दीसंवाद के लिए पत्रकार संजय चौधरी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know