बलरामपुर //प्रदेश के बेहतरीन राम लीला मंचन मे जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज की राम लीला दशकों से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है । भगवान श्री राम के चरित्र को उतारकर आमजन को जीवन जीने की कला इसी के माध्यम से सनातनी लोग लेते आ रहे हैं । परन्तु इस वर्ष प्रकृतिक महामारी के चलते भगवतीगंज  की रामलीला के मन्चन पर ग्रहण लगता दिखाई दे  रहा है । इस वर्ष की रामलीला मंचन को लेकर समिति ने कोरोना के कारण स्थगन करने का निर्णय ले लिया है ।  
समिति के प्रबंधक गंगा शर्मा ने बताया कि श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समिति भगवती गंज की एक आवश्यक बैठक धर्मशाला भगवती गंज में आहूत की गई । जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 77 वें वर्ष की श्री राम लीला को कोविड-19 के चलते नहीं काराये जाने का निर्णय लिया गया है । 
समिति की  बैठक में उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल,  महामंत्री दुलीचंद गोयल,  मंत्री राजेश केसरवानी,  राकेश केसरवानी,  राजकुमार अग्रवाल,  सुनील कुमार गुप्ता व मैनेजर गंगा शर्मा , पात्र शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे । इस दौरान रामलीला के मंचन पर रोक लगाने के समिति के सामूहिक निर्णय को दुःखद बताते हुए इसे जनहित मे लिया गया निर्णय बताया है। 


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने