प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। ट्वीट करते हुए उन्होंने सभी लोगों को जुड़ने के लिए कहा है। ट्वीट में लिखा कि आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़े। एक बार फिर से इस संबोधन की घोषणा के बाद सभी लोगों की निगाहें पीएम के संबोधन पर होगी। पहले भी नरेंद्र मोदी कोरोना काल में कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में सभी के दिमाग में यही चल रहा है हा कि आखिर नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में क्या कहेंगे?
इससे पहले 27 सितंबर को किया था संबोधित
इससे पहले प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया था।
कोरोना महामारी पर कर सकते हैं बात
अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से वह अपने संबोधन में कोरोना महामारी पर बात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनेवाले त्योहारों के बीच सरकार ज्यादा एहतियात बरतने के लिए पहले भी कह चुकी है। ऐसे में उनके इस संबोधन को इस संबंध में भी जोड़ा जा सकता है। वैसे पीएम मोदी के ऐसे अचानक होनेवाले संबोधन में लोगों के मन में उत्सुकता तो होती ही है,लेकिन डर भी बना रहता है कि आखिर वह अब क्या घोषणा करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव और चीन-सीमा पर पर बोल सकते हैं मोदी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know