संदीप शर्मा ,पीलीभीत
सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्व दर्ज कराई गई एफआईआर-जिलाधिकारी।
पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान व जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज निर्माणाधीन 50 वैड्स महिला अस्पताल पूरनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्लानिंग में आ रही समस्या का मौके पर निस्तारण करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मिली शिकायतों का संज्ञान लेते हुये मौके पर पीला ईंट का प्रयोग करते हुये पाया गया, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुये सम्बन्धित जेई का तत्काल निलम्बन करने के आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट प्लान के अनुसार किये गये कार्यों की समीक्षा की गई तथा दिये गये पिलर की माप कराई गई, जो मानक के अनुरूप पाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी कमियां पाई जायेगीं सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांच हेतु एक संयुक्त टीम का गठित करने के निर्देश दिये। गठित टीम में उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम्य विकास विभाग के एई रहेगें। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा 50 शैय्या के महिला अस्पताल का फरवरी 2019 से निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया था, जिसकी लागत रू0-514/- लाख है।
निरीक्षण के दौरान विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी पूरनुपर, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पीलीभीत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know