*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक:24.10.2020*

*स्वनिधि योजना के तहत 500 से अधिक लोगों का विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने करवाया नामांकन, कहा माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर का है एक ही लक्ष्य 'सशक्त लोनी-विकसित लोनी'*
शनिवार को लोनी विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अंतर्गत बलराम नगर स्थित एसबीआई की शाखा पर 500 से अधिक लोगों का नामांकन करवाकर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के निर्देशानुसार भाजपा कार्यकर्ताओं की देखरेख में जरूरतमंद रेहड़ी-पटरी वालों का नामांकन करवाया गया जिससे बीच में कोई बिचौलिया आदि लोगों से योजना का लाभ दिलवाने के नाम और ठगी आदि न कर सकें।
विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने बताया कि *आज 500 से अधिक लोगों का स्वनिधि योजना के तहत नामांकन केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवाई गई है। कल रविवार के दिन भी एसबीआई और महाराष्ट्र बैंक में स्वनिधि के तहत लोगों का नामांकन किया जाएगा। माननीय विधायक जी द्वारा निर्देश दिए गए है कि बिना किसी बिचौलियों के योजना का लाभ जरूरतमंद रेहड़ी-पटरी और खोखे चलाने वालों को मिले इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों की मदद करें। इसी क्रम में आज हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों की हरसंभव मदद की है जिससे कलतक 500 से अधिक लोगों के अकाउंट में 10 हजार रुपये का लाभ पहुंच जाएगा। इस राशि से यह लोग दीपावाली में नए सिरे से जीवन की शुरुआत कर पाएंगे  कॉरोना लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी है। लोनी में अधिक से अधिक जरूरतमंदों जो स्वनिधि योजना के तहत मदद मिलें इसके लिए माननीय विधायक जी ने सभी बैंकों के मैनेजरों को निर्देश दिए जिससे लोनी वासियों को संबल मिले और लोनी सशक्त एवं आदर्श बन सकें।*
*पंडित ललित शर्मा भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने