यदि आप धरती पर मोबाइल नेटवर्क को लेकर परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है । जल्द ही चाँद पर मोबाइल नेटवर्क की 4g सुविधा उपलब्ध होगी । इसके लिए लगभग सभी कार्यवाही की जा चुकी है ।
नासा ने नोकिया मोबाइल को इसके लिए चुना है । नासा और नोकिया दोनों मिलकर मोबाइल टॉवर चाँद पर लगायेगी जिससे भविष्य में रहने वाले लोगो को मोबाइल की सारी सुविधा दी जा सकें ।
370 मिलियन डॉलर राशि भी इस कार्य के लिए जारी की जा चुकी है । आपको बता दे कि चाँद पर मानव के रहने के काफी मजबूत आधार दिखे है जिसके बाद से दुनिया के कई देश वहां विकास करने में लग गए है।
2024 तक यह कार्य अपने अस्तिव में आ जायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know