उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 48 एकड़ भूमि क्रय की गयी है। इस भूमि पर नए सिविल टर्मिनल और नया फोरलेन मार्ग का विकास किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकास का कार्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से होगा। कानपुर एयरपोर्ट के चालू हो जाने से करीब 10 जिलों की डेढ़ करोड़ से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। नए सिविल टर्मिनल बिल्डिंग के लिए पिलर का काम पूर्ण हो चुका है।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बनने वाला यह टर्मिनल अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से युक्त होगा, इसमें लिंक रोड, एच-टी लाइन शिफ्ट करने, जल निकासी और बिजली सप्लाई जैसे कामों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विमान सेवाएं शुरू करने के लिए 17 नए रूटों के चिन्हांकन के उपरांत केंद्र सरकार ने इनकी मंजूरी दी है। इसमें कानपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। इस एयरपोर्ट के पूर्ण रूप से विकसित हो जाने पर नागरिकों को हवाई सेवाएं प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। कानपुर के नागरिकों को हवाई सेवा के लिए दूसरे क्षेत्रों में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know