लखनऊ: 06 अक्टूबर, 2020
प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चल रही प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग द्वारा विगत सप्ताह प्रदेश भर में कुल 790 मामले पकड़ेगये, जिसमें 44,846 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 74,702 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 320 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 19 वाहनों को जब्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी, श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद प्रयागराज में 219 पौव्वे नकली देशी शराब के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए एक मोटर साइकिल जब्त की गयी। साथ ही 2209 पौव्वे अवैध देशी शराब, 200 लीटर स्प्रिट, तथा भारी मात्रा में नकली लेबल, क्यू0आर0कोड, व अन्य सामग्रियों के साथ 04 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और 02 बोलेरो गाड़ी जब्त की गयी। जनपद गोरखपुर में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान के साथ एक स्कूटी बरामद की गयी। जनपद जौनपुर में 4 ट्रकों में कुल 890 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। जनपद कुशीनगर में 40 ली0 स्प्रिट और 02 मोटर साइकिल के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जनपद गौतमबुद्धनगर में रोड चेकिंग के दौरान 02 ट्रकों में हरियाणा एवं आन्ध प्रदेश राज्य की कुल 1900 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी तथा वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know