पटेहरा। बिजली का कनेक्शन घर तक नहीं पहुंचा पर विभाग ने 31 हजार रुपये का बिजली का बिल भेज दिया। अंधेरे में रह रही मजदूर महिला ने जब बिल देखा तो उसके होश उड़ गए और वह सीधे समाधान कैंप पहुंची जहां उसने जमकर हंगामा किया।
दीपनगर पावर हाउस पर शानिवार को बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाकर बकाया बिल जमा व मीटर सुधारने के लिए पत्र लिया जा रहा था। वहां बैठे अधिकारियों के सामने पहुंची मजदूर महिला ने बिना बिजली कनेक्शन के ही 31 हजार का बिल भेजने पर हंगामा कर दिया ।लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी दुबार खास गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी विनय गोंड का आरोप है कि उसके घर बिना बिजली कनेक्शन के ही 31 हजार का बिल विद्युत विभाग द्वारा भेज दिया गया । जैसे ही गरीब महिला को पता चला तो मानो आसमान ही टूट पड़ा। कैम्प में महिला ने जमकर बवाल काटा तब जाकर उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी लेते हुए 31 हजार की जगह तीन माह के 2080 रुपये महिला से जमा कराकर मामले को शांत कराया। कैम्प के दौरान विभागीय कमियों के शिकायत की झड़ी में एक उपभोक्ता पुरवा अमोई गांव के राजेन्द्र प्रसाद के घर के एक कनेक्शन में दो कनेक्शन का बिल भेज दिया गया। एक 22 हजार रुपये तो दूसरे का 21 हजार रुपये का बिल देख पीड़ित किसान कैम्प पहुंचा पर विभाग मानने को तैयार नही हुआ। जांच के बाद कम करने का अश्वासन दिया। दूसरी ओर किसानों के साथ भी विभाग खेल खेलने से बाज नहीं आ रहा है। कृषि कनेक्शन पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय व ज्यादा बिल भेजकर बाकी रकम पर 3% की ब्याज दर से किसानों की कमर तोड़ी जा रही है। बनकी गांव निवासी पारस नाथ का आरोप है कि विगत पांच वर्ष पहले कृषि कनेक्शन कराया था। उस समय बिजली बिल सही से आ रहा था। एक वर्ष से तीन किलोवाट पर विभाग बिल भेज रहा है जिसमें डेढ़ से दो सौ रुपये पर महीना ज्यादा बिल होने के कारण 15 हजार रुपये बकाया हो गया जिसका 3% ब्याज भी वसूल किया जा रहा है। इस मौके पर जेई जगजीवन राम, व कम्प्यूटर ऑपरेट गुलाम मौजूद रहे ।
दीपनगर पावर हाउस पर शानिवार को बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाकर बकाया बिल जमा व मीटर सुधारने के लिए पत्र लिया जा रहा था। वहां बैठे अधिकारियों के सामने पहुंची मजदूर महिला ने बिना बिजली कनेक्शन के ही 31 हजार का बिल भेजने पर हंगामा कर दिया ।लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी दुबार खास गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी विनय गोंड का आरोप है कि उसके घर बिना बिजली कनेक्शन के ही 31 हजार का बिल विद्युत विभाग द्वारा भेज दिया गया । जैसे ही गरीब महिला को पता चला तो मानो आसमान ही टूट पड़ा। कैम्प में महिला ने जमकर बवाल काटा तब जाकर उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी लेते हुए 31 हजार की जगह तीन माह के 2080 रुपये महिला से जमा कराकर मामले को शांत कराया। कैम्प के दौरान विभागीय कमियों के शिकायत की झड़ी में एक उपभोक्ता पुरवा अमोई गांव के राजेन्द्र प्रसाद के घर के एक कनेक्शन में दो कनेक्शन का बिल भेज दिया गया। एक 22 हजार रुपये तो दूसरे का 21 हजार रुपये का बिल देख पीड़ित किसान कैम्प पहुंचा पर विभाग मानने को तैयार नही हुआ। जांच के बाद कम करने का अश्वासन दिया। दूसरी ओर किसानों के साथ भी विभाग खेल खेलने से बाज नहीं आ रहा है। कृषि कनेक्शन पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय व ज्यादा बिल भेजकर बाकी रकम पर 3% की ब्याज दर से किसानों की कमर तोड़ी जा रही है। बनकी गांव निवासी पारस नाथ का आरोप है कि विगत पांच वर्ष पहले कृषि कनेक्शन कराया था। उस समय बिजली बिल सही से आ रहा था। एक वर्ष से तीन किलोवाट पर विभाग बिल भेज रहा है जिसमें डेढ़ से दो सौ रुपये पर महीना ज्यादा बिल होने के कारण 15 हजार रुपये बकाया हो गया जिसका 3% ब्याज भी वसूल किया जा रहा है। इस मौके पर जेई जगजीवन राम, व कम्प्यूटर ऑपरेट गुलाम मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know