ग्रेटर नोएडा : प्राइस वाटर हाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण के विस्तार की तकनीकी वित्तीय व्यावहारिकता रिपोर्ट नियाल (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) को सौंप दी है। नोएडा एयरपोर्ट का विस्तार पांच रनवे तक होगा। पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट 2046 तक करीब दस करोड़ सालाना यात्री की अपनी अधिकतम क्षमता पर पहुंच जाएगा और इसके विस्तार की जरूरत होगी। एयरपोर्ट के विस्तार का काम 2041 से शुरू होगा और 2071 तक चलेगा। 2072 में नोएडा इंटरनेशनल पांच रनवे के साथ काम करेगा। एयरपोर्ट का विस्तार भी चार चरण में होगा। चारों चरण के निर्माण पर कुल 31114 करोड़ रुपये लागत आएगी। एयरपोर्ट का विस्तार अगले पचास साल की जरूरत को ध्यान में रखकर किया जाएगा। 2042-44 में नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या दस करोड़ सालाना होने का अनुमान लगाया गया है।
संशोधित :नोएडा एयरपोर्ट का विस्तार होगा चार चरण में, खर्च होंगे 31114 करोड़
Abhishek sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know