जनपद अम्बेडकरनगर थाना बसखारी द्वारा दिनांक 13.10़2020 को वादी महेन्द्र प्रताप यादव पुत्र मुनीब यादव निवासी रामपुर पतारी दुल्हुपुर जनपद गाजीपुर द्वारा ट्रक न0 यूपी 61एटी 0034 के लूट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-286/20 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना स्थानीय से अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ रिंकू पुत्र त्रिलोकीनाथ यादव निवासी रमईपुर थाना को0 हंडिया जनपद प्रयागराज वांछित चल रहा था। जिसे पूर्व में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 रुपये का इनामिया घोषित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हेतू लगातार प्रयास किये जा रहे थे आज दिनांक-21.10.2020 को सुबह 5 बजे मसड़ा बाजार के पास से ईनामी अभियुक्त मनीष कुमार यादव उर्फ रिंकू पुत्र त्रिलोकीनाथ यादव निवासी रमईपुर थाना को0 हंडिया जनपद प्रयागराज के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0-348/20 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
01 मनीष कुमार यादव उर्फ रिंकू पुत्र त्रिलोकीनाथ यादव निवासी रमईपुर थाना कोतवाली हंडिया जनपद प्रयागराज।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 
01 मु0अ0सं0-286/20 धारा 395 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।
02 मु0अ0सं0-348/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।

बरामदगी का विवरण
 
01 एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम 

01 थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर
02 का0 शिवकान्त पाण्डेय थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर
03 का0 नवीन राय थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर
04 का0 हरपाल सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर
05 का0 अजीत सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने