सराहनीय कार्य जनपद बागपत

-----------------------------------------------------------

थाना बागपत पुलिस व एसओजी टीम बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनामी शातिर शराब तस्कर घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस व खोखा नाजायज व एक सैन्ट्रो कार व 9 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद।

-------------------------------------------------------



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -

1- सुशील उर्फ सन्नी कश्यप पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी लहराड़ा थाना सदर जनपद सोनीपत (हरियाणा)।

बरामदगी का विवरण -



1-01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 3 खोखा कारतूस।

2-01 सैन्ट्रो कार नम्बर डीएल 8 सीएल 2092 रंग सिल्वर।

3-09 पेटी देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का नाजायज।

घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

        कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी बागपत की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28.10.2020 को सांयकाल समय करीब 16ः00 बजे चैकिंग के दौरान नैथला मोड़ पर बाद मुठभेढ़ एक वांछित अभियुक्त सुशील उर्फ सन्नी कश्यप पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र करीब 28 वर्ष निवासी लहराड़ा थाना सदर जनपद सोनीपत (हरियाणा) को मय एक तमंचा 315 बोर 3 जिंदा कारतूस 3 खोखा व एक सैन्ट्रो कार नम्बर डीएल 8 सीएल 2092 रंग सिल्वर मय 9 पेटी देशी शराब सन्तरा हरियाणा मार्का नाजायज के गिरफ्तार किया है। मुठभेढ़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से अभियुक्त सुशील उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सुशील उर्फ सन्नी कश्यप उपरोक्त थाना कोतवाली बागपत के मु0अ0सं0 370/20 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहा था जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

-------------------------------------------------------


हिंदीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने