नोएडा : सेक्टर-123 स्थित 400 केवी के बिजलीघर पर शुक्रवार को 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर चार्जिंग पर लगाया गया है। इससे गर्मी में उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलेगी। बकौल ट्रांसमिशन विभाग के अधिशासी अभियंता पुनीत गुप्ता, ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक डॉ.सैंथिल पांडियन ने बिजलीघर का निरीक्षण किया और 200 एमवीए के ट्रांसफार्मर के चार्जिंग का शुभारंभ किया। इस बिजलीघर से फरवरी 2020 में आपूर्ति शुरू होगी। इससे सेक्टर 63, सेक्टर 67 और सेक्टर 115 के 132 केवी के बिजलीघरों को जोड़ा जाएगा। तीनों बिजलीघरों को सेक्टर 123 के बिजलीघर से जोड़ने का कार्य 70 फीसद पूरा है। इससे औद्योगिक सेक्टरों के पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। तीनों बिजलीघर पर दो लाइनों से आपूर्ति होगी। इससे एक लाइन में फाल्ट आने पर दूसरी लाइन से आपूर्ति शुरू होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know