उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा 20 अभियन्ताओं को तात्कालिक प्रभाव से यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गयी है। इन अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें तथा इसकी सूचना प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग को उपलब्ध करायें।
विशेष सचिव सिंचाई, श्रीमती अनीता वर्मा सिंह द्वारा कल 06 अक्टूबर को कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। जिन अभियन्ताओं को यू0पी0पी0सी0एल0 में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है उनमें सर्वश्री राजीव कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार अधीक्षण अभियन्ता हैं। इसी प्रकार श्री जलज कुमार शर्मा, विजयवीर सिंह यादव, अवधेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार, पंकज कुमार वर्मा अधिशाषी अभियन्ता हैं।
इसके अलावा श्री बृजेश कुमार मिश्र, श्री ओंकार सिंह, विजय कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार कनौजिया, गोविन्द नारायण शुक्ल नव प्रोन्नत दिलीप कुमार गोड तथा सतेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अभियन्ता हैं। इसी प्रकार विपिन सिंह बद्री विशाल, संदीप कुमार, राजेश कुमार, देवेन्द्र प्रसाद तथा योगेश कुमार अवर अभियन्ता के पद पर कार्यरत हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know