जिला सूचना कार्यालय, बलरामपुर।

*’मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा अनिवार्य-डीएम*
*’17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा’*



बलरामपुर। देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में शारदीय नवरात्रि का मेला 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। इस मेले में देश प्रदेश एवं विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा अर्चना आदि के लिए आते हैं। मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर मिथिलेश नाथ योगी जी, जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को मेले से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मेले में साफ सफाई की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर को निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु 200 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर आने वाले मार्गो की मरम्मत एवं चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाए जाने का निर्देश दिया गया।

     जिलाधिकारी ने कहा कि बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मेले के दौरान निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम बनाए जाने का निर्देश दिया गया। सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम में समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे व सामंजस्य बनाकर कार्य करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत को 24 घंटे विद्युत सप्लाई प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केवल विशेष ट्रेनों का आवागमन ही हो रहा है श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए बसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश एआरएम रोडवेज व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्पेशल मेला प्रभारी की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी व डॉग स्क्वायड तैनात किए जाएंगे।

      बैठक में महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी जी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आवश्यक है कि आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाए। समस्त श्रद्धालु मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करेंगें।

       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, सीओ तुलसीपुर वरुण मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तुलसीपुर, नगर पंचायत तुलसीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि फिरोज पप्पू, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरएम रोडवेज, थानाध्यक्ष जीआरपी रेलवे प्रभारी, निरीक्षक थाना तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

                        --------------------------------------------------------------------
-उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने