*सिक्योरिटी एन्ड इंन्टेलिजेन्स सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा पचपेड़वा ब्लॉक में आयोजित भर्ती कैंप में 19 का चयन*
बलरामपुर //पचपेड्वा
सिक्योरिटी एन्ड इंन्टेलिजेन्स सर्विस इंडिया लिमिटेड के भर्ती अधिकारी सरपेंद्र यादव ने बताया कि SIS के द्वारा विकासखंड वार भर्ती का आयोजन किया जा रहा है ।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि आज पचपेड़वा ब्लॉक के भर्ती कैंप में 50 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनमें 19 जवानों का मापदंड के अनुसार चयन किया गया ।
भर्ती अधिकारी ने बताया 31 अक्टूबर को गैसड़ी ब्लाक में, 1 नवंबर को तुलसीपुर ब्लॉक में, 2 नवंबर को हरैया ब्लाक में, 3 नवंबर को बलरामपुर ब्लॉक में तिथिवार भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
भर्ती अधिकारी ने बताया की सुरक्षा जवान की नियुक्तियों के लिए छूटे हुए अभ्यर्थी दिए हुए तारीखों में उपस्थित होकर अपना चयन करवा सकते हैं ।
दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
जिला जुर्म संवाददाता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know