अम्बेडकर नगर।
जनपद में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु।दशमी तिथि लगते ही शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन। शहर की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा तमसा नदी पर।जनपद में बहुत दुर्गा प्रतिमाओं की हुई है स्थापना। कल भी होगा विसर्जन । अम्बेडकर जिले के जलालपुर में चला रही रामलीला में भगवान राम के बाण से जलकर राख हुआ लंकापति रावण, रावण दहन के साथ ख़तम हुई उसकी बुराई व अच्छाई की जीत हुई। बीते 9 दिनों से चल रही रामलीला में अभी भरत मिलन व राम का राजयाभिषेक भी होगा उसके बाद रामलीला का खतम हो जाएगा । इस शुभ अवसर पर रामलीला समिति के संदीप अग्रहरि , बेचैन पांडे , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, कोतवाल प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह , केशव प्रसाद , नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,शत्रुघ्न सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग , चेयरमैन कमर हयात , पुलिस कर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जलालपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत छोटी गाड़ियों से माता के जयकारे के साथ तमसा नदी पहुंच रही है विसर्जन के लिए प्रतिमाएं।, रावण दहन के साथ ख़तम हुई उसकी बुराई व अच्छाई की जीत हुई। बीते 9 दिनों से चल रही रामलीला में अभी भरत मिलन व राम का राजयाभिषेक भी होगा उसके बाद रामलीला का खतम हो जाएगा । इस शुभ अवसर पर रामलीला समिति के संदीप अग्रहरि , बेचैन पांडे , भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र, कोतवाल प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह , केशव प्रसाद ,देवेश मिश्र, पुलिस कर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जलालपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत छोटी गाड़ियों से माता के जयकारे के साथ तमसा नदी पहुंच रही है विसर्जन के लिए प्रतिमाएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know