अंबेडकरनगर 20 अक्टूबर 2020। जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराए जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने हेतु जनपद के समस्त तहसीलो मैं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, थाना अध्यक्ष एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य से प्राप्त शिकायतों का गहन अवलोकन कर पारदर्शिता पूर्ण/ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, मजलूम, जरूरतमंद एवं महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय के अंदर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद जो पात्र श्रेणी में है उन्हें चयनित कर आवासीय पट्टा कर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी गण भूमि विवाद/ अवैध कब्जा जैसे मामलों में भौतिक सत्यापन कर विवाद का निस्तारण करें। शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को आच्छादित करना हमारा प्रथम दायित्व है अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु उठाए गए कदमों विशेष तौर पर लाक डाउन के दौरान शहरी पथ विक्रेताओं के व्यापार एवं जीवन पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत पथ विक्रेताओं को ब्याज अनुदान आधारित ऋण की व्यवस्था शासन द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा पीएम स्वानिधी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं का पंजीयन कर पात्रों को शत-प्रतिशत योजना से आच्छादित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने वाले कृषकों पर कड़ी कार्रवाई करें, पराली जलाना पूरा प्रतिबंधित है, यदि कोई भी कृषक पराली जलाते हुए दिखे तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील जलालपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र/पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के समक्ष तहसील जलालपुर में कुल 252 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से 12 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 240 जन शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया |इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिलाधिकारी जलालपुर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
भीटी तहसील में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा /उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 129 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 प्रार्थना पत्र को मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 124 शिकायती प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया|
अकबरपुर तहसील में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 124 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुई जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 120 को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया|
टांडा तहसील में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 7 शिकायती प्रार्थना पत्र को मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 55 शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारी को सौंप दिया गया|
आलापुर तहसील में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 83 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 79 शिकायती पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know