अंबेडकरनगर। काउंसलिंग प्रक्रिया निपटने के बाद बुधवार को विकास भवन परिसर में 158 शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन किया गया। शेष बचे शिक्षकों को आज आवंटन किया जाएगा।बीते दिनों निपटी काउंसिलिंग में 585 अभ्यर्थियों ने भागीदारी की थी। इसके बाद बीते दिनों विकास भवन में विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। इससे शिक्षकों को मायूस होकर लौटना पड़ा था। इस बीच बुधवार को एक बार फिर विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षकों को बुलाया गया था। सीडीओ घनश्याम मीणा की अध्यक्षता व बीएसए अतुल कुमार सिंह की मौजूदगी में विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई।
जैसे-जैसे हाथों में विद्यालय आवंटन का पत्र मिलता गया संबंधित शिक्षकों के चेहरे खुशी से चमक उठे। बीएसए ने बताया कि बुधवार को 158 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया। गुरुवार को सभी को आवंटन कर दिया जाएगा। जिन शिक्षकों को बुधवार को विद्यालय आवंटित किया गया है, उन्हें 31 अक्तूबर तक संबंधित विद्यालय पहुंचकर ज्वाइन करना होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने