मिर्जापुर। जिले में शुक्रवार को लगातार 108 वें दिन 15 पाजिटिव मरीज मिले। 17 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या दो हजार 724 हो गई। दो हजार 493 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इसमें 33 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है। एक्टिव केस 198 है। 28 लोग आईसोलेशन व 99 लोग होम हाईसोलेशन में है।
कोेरोना के सर्विलांस अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार एक हजार 878 की रिपोर्ट आई है। पाजिटिव पाए गए 15 लोगों में 13 पुरुष व दो महिला है। इसमें गोड़सर विजयपुर से एक पुरुष, बंगाली चौराहा विंध्याचल से एक पुरुष, न्यू वीआईपी विंध्याचल से एक पुरुष, रोडवेज विंध्याचल से एक पुरुष, बस स्टैंड विंध्याचल से एक पुरुष, नरोईयां विजयपुर से दो पुरुष, ननकुपुर सीखड़ से एक पुरुष, बरौंधा हलिया से एक पुरुष, लक्ष्मण प्रसाद गली से एक पुरुष, देवर्षि नगर भरुहना से एक पुरुष व एक महिला, अस्थाई जेल चुनार से एक पुरुष,डीबीएल डगमगपुर से एक पुरुष है। 17 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। इसमें 15 पुरुष व दो महिला है। जिले में अब तक एक लाख 34 हजार 793 का सैंपल लिया जा चुका है। एक लाख 31 हजार 866 की रिपोर्ट आई है। दो हजार 927 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 78 हजार 821 की एंटीजेेन कीट से जांच कराई गई है। जिले में इस समय 97 हाट स्पाट है। इसमें 75 ग्रामीण और 22 शहरी क्षेत्र में है।
......................................................................................
.......................
मिर्जापुर-
कुल केस-2724
आईसोलेशन- 28
होम आईसोलेशन-99
स्वस्थ हुए- 17
एक्टिव केस-198
कुल मौत-33
नए रोगी- 15
हाट स्पाट-97
कोेरोना के सर्विलांस अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार एक हजार 878 की रिपोर्ट आई है। पाजिटिव पाए गए 15 लोगों में 13 पुरुष व दो महिला है। इसमें गोड़सर विजयपुर से एक पुरुष, बंगाली चौराहा विंध्याचल से एक पुरुष, न्यू वीआईपी विंध्याचल से एक पुरुष, रोडवेज विंध्याचल से एक पुरुष, बस स्टैंड विंध्याचल से एक पुरुष, नरोईयां विजयपुर से दो पुरुष, ननकुपुर सीखड़ से एक पुरुष, बरौंधा हलिया से एक पुरुष, लक्ष्मण प्रसाद गली से एक पुरुष, देवर्षि नगर भरुहना से एक पुरुष व एक महिला, अस्थाई जेल चुनार से एक पुरुष,डीबीएल डगमगपुर से एक पुरुष है। 17 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। इसमें 15 पुरुष व दो महिला है। जिले में अब तक एक लाख 34 हजार 793 का सैंपल लिया जा चुका है। एक लाख 31 हजार 866 की रिपोर्ट आई है। दो हजार 927 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 78 हजार 821 की एंटीजेेन कीट से जांच कराई गई है। जिले में इस समय 97 हाट स्पाट है। इसमें 75 ग्रामीण और 22 शहरी क्षेत्र में है।
......................................................................................
.......................
मिर्जापुर-
कुल केस-2724
आईसोलेशन- 28
होम आईसोलेशन-99
स्वस्थ हुए- 17
एक्टिव केस-198
कुल मौत-33
नए रोगी- 15
हाट स्पाट-97
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know