लखनऊः 07 अक्टूबर 2020


रु0 50.00 करोड़ से अधिक लागत के अन्तर्गत लो0नि0वि0 द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपद औरेया, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, गोण्डा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र एवं सुल्तानपुर में  13 मेडिकल कॉलेजो के निर्माण हेतु चयनित परामर्शियों द्वारा प्रमुख सचिव लो0नि0वि0, श्री नितिन रमेश गोकर्ण के समक्ष कन्सेप्ट प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में चयनित परामर्शियों द्वारा जनपदों में स्थित वर्तमान जिला अस्पतालो को उच्चीकरण करते हुए 500 बेड का अस्पताल बनाने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। विभाग द्वारा चयनित परामर्शियों को यह भी निर्देश दिये गये कि अस्पतालो के उच्चीकरण हेतु उपलब्ध कराये जाने वाली नयी सुविधायें अस्पतालों में पुराने सुविधाओं के अनुरुप एवं एम0सी0आई0 के मानको के अनुरुप हों। प्रस्तुतीकरण  का आयोजन लोक निर्माण विभाग, मुख्यालय सभागार मे किया गया।

प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रमुख सचिव के अतिरिक्त, लो0नि0वि0 के सचिव, श्री समीर वर्मा, चिकित्सा एवं शिक्षा सचिव श्री अमित गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0, श्री राजपाल सिंह, मुख्य अभियन्ता (भवन), लो0नि0वि0 श्री राकेश सक्सेना, मुख्य वास्तुविद श्री वी0के0 टण्डन, अधीक्षण अभियन्ता, भवन सेल, श्री विपिन कुमार राय एवं अधिशासी अभियन्ता, भवन प्रकोष्ठ खण्ड श्री पवन वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने