जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाने के समीप प्रयागराज से मिर्जापुर जा रही परिवहन निगम की अनुबंधित बस सड़क बनाने वाली मशीन मे टकरा गई। इसमें 12 यात्री घायल हो गए। संयोग रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्रियों को हल्की चोट आई। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई विजयपुर भेजा गया। जहां से इलाज के बाद सभी को छुट्टी कर दिया गया। शुक्रवार को करीब सवा तीन बजे शाम प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए अनुबंधित बस जा रही थी। बस जिगना ओवरब्रिज के आगे बढ़ी कि सड़क मे पेंटिंग कार्य के लिए खडी पेवर मशीन में बस टकरा गई। चालक बस छोड़कर भाग निकला। बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में रिया देवी पत्नी भीम निषाद 25 वर्ष निवासी सिरसा बभनौटी थाना मेजा प्रयागराज, छोटू पुत्र भोलानाथ 10 वर्ष निवासी कोहडार थाना मेंजा प्रयागराज, सपना पुत्री राजेश कुमार 15 वर्ष निवासी घटवासोनाई थाना करछना प्रयागराज, ममता देवी पत्नी राजेश 35 वर्ष निवासी घटवासोनाई थाना करछना प्रयागराज, रोशन पुत्र रामचंद्र 18 वर्ष निवासी चढ़ैचा थाना जिगना, नयन सिंह पुत्र गोरखनाथ 25 वर्ष, राजकुमार पुत्र राधेश्याम 35 वर्ष निवासी धवरूपुर थाना कोतवाली देहात घायल हो गए। जिगना पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से इलाज के बाद सभी अपने घर चले गए। बस चालक नींद में होना बताया जा रहा है। पुल के पास सड़क पर अवरोधक लगा था। उसे तोड़ते हुए आगे चला आया और मशीन से टकरा गया।
सड़क बनाने वाले मशीन से टकराई बस, 12 यात्री घायल
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know