रवि प्रकाश श्रीवास्तव s/o सुरेश चंद्र ग्राम पूरे गड़ेरिया पोस्ट पूरे गड़ेरिया थाना सुरियावां भदोही का निवासी और भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्य्क्ष है जो कि 12/10/2020 को सुबह 6 बजे घर से ज्ञानपुर के लिये निकले प्रत्येक दिन की तरह जब शाम हुआ तो उनका छोटा भाई मोबाइल पर फोन करने लगा तो मोबाइल बंद बता रहा था तब उसके बाद रिस्तेदार और दोस्तों के यहा पता किया तो सभी जगह पता लगा कि कही नही है | कही नही मिले उसके बाद पाली चौकी पर तहरीर दिया पाली चौकी से कोई सुनवाई नहीं हुई तो एस पी साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जाकर थाने पर तहरीर दो इनके भाई व पिता जी को थाने भेजा और थाने पर तहरीर दिलवाया अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि रवि प्रकाश जी शासन के मंशा के साथ काम कर रहे थे जी एस लैंड की जमीन पर अवैध भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया था जिसे लेकर रवि प्रकाश जी हाईकोर्ट न्यायालय तक गए न्यायालय के द्वारा भेजे गए नोटिस से घबराकर भू माफियाओं ने अनजान लोगों से मुंह बाँधकर धमकी दिलवाया गया कि इस जनहित याचिका को वापस ले लो नही तो मार दिए जाओगे उसके एक हफ्ते बाद ही रवि प्रकाश जी ग़ायब हो गए |
रवि प्रकाश का मोबाइल नंबर 9621783797 है जो कि बन्द बता रहा है इनके मदद के लिए सभी संघटन से विनम्र निवेदन है कि जिससे कि इनके परिवार की पूरे देखभाल करने वाला रवि प्रकाश अपने घर आ सके परिवार समस्त संघटन का आभारी रहेगा | जिस किसी को इनके बारे में पता चले तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें - 8924872459
FIR की प्रतिलिपि :
हिंदीसंवाद के लिए विकाश मिश्रा भदोही
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know