अंबेडकरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1524 हो गई है। 123 का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधर रविवार को अवकाश के बावजूद जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 32 नागरिकों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। इसके साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के बारे में जागरूक भी किया गया।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को 12 नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1524 हो गई है। 123 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 1370 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 34 की मौत हो चुकी है। जिन क्षेत्रों में रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए, वहां सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के बारे में अभियान चलाकर जागरूक भी किया जा रहा है।
उधर कोरोना वॉयरस के प्रकोप को रोकने के लिए रविवार को अवकाश के बाद भी जिला अस्पताल आने वाले नागरिकों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को जिला अस्पताल स्थित मातृ शिशु विंग में पहुंचने वाले 32 नागरिकों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। कोरोना प्रोटोकॉल के बीच डॉ. मनोज शुक्ला व डॉ. डीपी वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने नागरिकों की जांच की। इसके साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया।
हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know