(बहराइच) थाना फखरपुर के अंतर्गत अलग-अलग ग्राम पंचायतों से पराली जलाने व शांति व्यवस्था भंग करने पर 11 लोगों को गिरफ्तार कर उप जिला अधिकारी कैसरगंज के समक्ष रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने में पराली जला कर वायु प्रदूषण फैलाने से रोकने हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देश के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के निर्देशन में थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व मेंगठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के ग्राम नया पुरवा दाखिला अकबरपुर बेदौरा, मेथौरा, कुंडासर घासी पुर वा भीलवाड़ा बसों में शासन द्वारा पूर्व में खेतों में पराली न जलाने के आदेश के उपरांत पराली जलाया गया तथा पुलिस द्वारा पराली ना जलाए मना करने पर उग्र हो जाने तथा शांति व्यवस्था भंग किए जाने तथा शांति व्यवस्था कायम ना रखने की दृष्टिगत पंकज उर्फ दिले राम पुत्र राम समुझ निवासी मेथॉरा, सतगुरु प्रसाद पुत्र रामप्यारे, प्रदीप कुमार पुत्र शंकर प्रसाद निवासी कुंडा सर, नान मून पुत्र राम जागे निवासी बेडरा,
शरीफ पुत्र अकबर अली,भीमराज पुत्र गया बकासु,आलमगीर पुत्र यासीन, निवासी गण नया पुरवा।
 सरबजीत पुत्र रामखेलावन निवासी शिवराजपुर,शकील पुत्र जलील,सलीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी बिलोरा बासु,यासिर पुत्र आयूब निवासी बड़ीहाट, को नगर बहराइच । को अंतर्गत धारा 151/ 107/116मैं गिरफ्तार कर पेसी हेतु उप जिला अधिकारी कैसरगंज के समक्ष रवाना किया गया।




बहराइच-  जिला संवाददाता रामकुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने