बलरामपुर //चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रभारी न्यायाधीश जमशेद अली साहब से एक औपचारिक 11 सदस्य समिति लेकर मिलने गए। जिसमें बार बेंच एक रथ के दो पहिए हैं ।आपस में सामंजस्य पूर्वक कार्य करें लेकिन बेंच द्वारा यह कहा गया की हम माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों में बंधे हुए हैं। और उसके गाइडलाइन के अनुसार आप सभी अधिवक्ता को अंदर बैठने का स्थान नहीं मिल सकता है क्योंकि शासन द्वारा जो जमीन आवंटित की गई है उसमें अधिवक्ताओं के लिए कोई जमीन आवंटित नहीं है और ना ही नक्शे में बाहर के लिए कोई जमीन चिन्हितकी गई है इस नाते हम आपको सिर्फ अस्थाई रूप से बैठने का स्थान दे सकते हैंमाननीयउच्च न्यायालय चाहे तो आपको बैठने का स्थान कहीं भी दे सकता है जब वार्ता विफल रहीं उसके बाद हम अधिवक्ता गण 11 सदस्य समिति मान् नीय चेयरमैन साहब के साथ जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर से मिले और कलेक्ट्रेट बारकी पुरानी बिल्डिंग जो पड़ी हुई है उसको पुनः मरम्मत के लिए शासन से पैसा आवंटन कर उसको मरम्मत कराई जाए जिलाधिकारी महोदय ने कहा ठीक है मैं  के मुख्य सचिव न्याय को पत्र लिखकर भेजूंगा और पैसे की मांग करूंगा उसके बाद सभी धरना स्थल पर आए और धरना जारी रहा और आगे भी चलेगा और माननीय चेयरमैन साहब तुलसीपुर आदि पदाधिकारियों से मुलाकात करने वउतरौला पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद वापस वाराणसी चले गए तुलसीपुर मिलने वालों में चेयरमैन साहब दुर्गे नद्र पाठक जी पंकज श्रीवास्तव अनिल शुक्ला डिस्ट्रिक्ट महामंत्री शशांक त्रिपाठी मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने