डाॅ0 ए0के0 सिंह बने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्यवाहक निदेशक
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 48 प्रोफेसर्स को मिली पदोन्नति
लखनऊः 29 अक्टूबर 2020
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दूबे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 ए0के0 सिंह को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का कार्यवाहक निदेशक बनाया गया है। डाॅ0 ए0के0 सिंह को संस्थान का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल एवं संस्थान की कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदी बेन पटेल के अनुमोदन के उपरान्त डाॅ0 ए0के0 सिंह को कार्यवाहक निदेशक बनाये जाने का आदेश निर्गत कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 48 प्रोफेसरों को पदोन्नति प्रदान की गई है। इनमें 11 लोगों को प्रोफेसर (जूनियर ग्रेड) से प्रोफेसर के पद पर, 14 एशोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर जूनियर ग्रेड एवं 23 असिस्टेंट प्रोफेसर से एशोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know