प्रदेश में जनपद मिर्जापुर के मण्डलीय जिला चिकित्सालय परिसर एवं जनपद बिजनौर के सी0एच0सी0 धामपुर में नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टरों को क्रियाशील करने के लिए शासन द्वारा 50-50 पदों अर्थात कुल 100 पदों की स्वीकृति दे दी गई है।

यह जानकारी देते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, देवेन्द्र नेगी ने अवगत कराया है कि दोनों ट्रामा सेन्टरों पर 02 चिकित्साधिकारी एनेस्थेटिस्ट, 02 चिकित्साधिकारी आर्थोपैडिक सर्जन, 02 चिकित्साधिकारी जनरल सर्जन, 03 कैजुअलिटी मेडिकल आफीसर ई0 एम0 ओ0, 15 स्टाफ नर्स-ट्रामा नर्स को आर्डिनेटर सहित, 03 ओ0टी0 टेक्नीशियन, 03 रेडियो ग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन, 02 लैब टेक्नीशियन, 09 नर्सिग अटेण्डेन्ट तथा 09 मल्टी टास्क वर्कर (आउटसोर्स आधार पर) पदों की स्वीकृति हुई है। एक ट्रामा सेन्टर के लिए 50 पद हंै।

महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने जानकारी दी है कि स्वीकृत पद अस्थायी हैं तथा 28 फरवरी 2021 तक की अवधि के लिए हैं। इन पदों को बिना पूर्व सूचना के समाप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने