VIRUS से लड़ने वाले PGI के प्रो. TN ढोल का कोरोना से हुआ न‍िधन
लखनऊ। कोरोना वायरस से हो रही मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूरी जिंदगी वायरस से लोहा लेने वाले संजय गांधी पीजीआई के माइक्रोबायलोजिस्ट रहे प्रो. टीएन ढोल को कोरोना ने हरा दिया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए एक सितंबर के संस्थान के कोरोना अस्पताल में भर्ती हुए थे तमाम प्रयास के बाद हालत बिगड़ती ही गई। बीती देर रात उनकी मौत हो गयी है। प्रो. ढोल पोलियो, जपानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ्लू वायरस के जांच की तकनीक को स्थापित करने के साथ ही इसका विस्तार किया।
बता दें कि पोलियो उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ हाथ मिलाया जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। उत्तर भारत का एक मात्र सेंटर पीजीआइ बना जहां पर पोलियो के जांच के नमूने आते है। पोलियो उन्मूनल के लिए 1998 में प्रोजेक्ट शुरू किया जो आज भी जारी है। इसके आलावा जेई वायरस के जांच की सुविधा स्थापित करने के साथ विस्तार किया। प्रो. ढोल संस्थान की नींव के साथ 1988 में बतौर सहायक प्रोफेसर ज्वाइन किया शुरू से उहोंने वायरोलाजी( वायरस ) पर काम करना शुरू किया अभी हाल में वह रिटायर हुए थे।

प्रो. टीएन ढोल सौ से अधिक शोध छात्रों के रहे हैं गाइड
389 शोध पत्र उनके इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल में स्वीकार हुए जिससे तमाम शोध छात्र आज उनके शोध पत्र को बतौर रिफरेंश कोट करते हैं। उनके शोध छात्र डा. धर्मवीर सिंह कहते है कि स्वाइन फ्लू की जांच में उन्होंने तकनीक स्थापित किया जिसके अनुभव के आधार पर हम लोग आज कोरोना की जांच बिना किसी रूकावट के कर रहे हैं। प्रो. ढोल को उत्तर भारत में वायरोलाजी शुरू करने का श्रेय जाता है। प्रो. ढोल के निधन पर विभाग की प्रमुख प्रो. उज्जवला घोषाल कहती है कि वह मेरे शिक्षक रहे है यह माइक्रोबायलोजी चिकित्सा विज्ञान के लिए बडी क्षति है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने