जिलाधिकारियों से नये स्थान चिन्हित कर 19 सितम्बर तक प्रस्ताव माँगा गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलो के प्रमुख चैराहों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ स्थापित किये जाने की दिशा में शासन द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से भी यथावश्यक नये स्थानों को चिन्हित कर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किये जाने हेतु जरूरी प्रस्ताव 19 सितम्बर तक माॅगा गया हैं।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में गत दिवस लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें इस दिशा मंे एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया।
शासन की योजना पूरे प्रदेश के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों यथा चैराहों, बस अड्डों, फील्ड में स्थापित ऐसे सरकारी कार्यालय जहाॅ जनसामान्य की उपस्थिति अधिक रहती है जैसे आर0टी0ओ0 कार्यालय, अस्पताल, तहसील, आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना कर कोविड़-19 से बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने की है।
प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करते हुये सभी बस अड्डों पर भी आॅडियों विजुअल के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना है, जिसे एक माह में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया है। प्रमुख सचिव, परिवहन ने यह भी बताया कि इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के कार्यों के विस्तार में कोविड-19 को देखते हुये फील्ड़ में स्थापित आर0टी0ओ0 कार्यालय में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सम्बन्धित एक कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगा।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से अपेक्षा की गयी कि वे पूरे राज्य में जहाॅ भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था प्रचलित है, उसकी सूची तथा उस पर स्थापित उपकरणों की चालू हालत कि स्थिति की जानकारी देते हुये शासन को रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करेंगे। उनसे यह भी कहा गया है कि इसके अलावा जिन नये स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया जाना है, उसके सम्बन्ध में भी एक विस्तृत प्रस्ताव उनके द्वारा शासन के समक्ष तत्काल प्रस्तुत किया जाये।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राजस्व विभाग के डिजास्टर मैनेजमेण्ट के तहत भी कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन, श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव नगर विकास श्री अनुराग यादव, विशेष सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, श्री प्रांजल यादव, श्री राधेश्याम मिश्रा, विशेष सचिव, राजस्व विभाग, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, श्री प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, श्री बी0पी0 जोगदण्ड, सूचना निदेशक, श्री शिशिर के अलावा गृह विभाग के सभी विशेष सचिव उपस्थित रहें।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know