वाराणसी । आज फिर से बेटी ने न केवल अपनी काबलियत को दिखाया है बल्कि यह प्रमाणित किया है की लड़का लड़की में कोई भेद नहीं है | लडकिया भी शान का प्रतिक है | भारतीय वायु सेना का सबसे खास और ताकतवर फाइटर जेट माना जाने वाले राफेल अब शि‍वांगी उड़ाएगी और दुश्मन के दांत खट्टे करेगी । वाराणसी की शिवांगी सिंह जो मिग 21 भी उड़ा चुकी हैं, अब वो राफेल के 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन टीम में शामिल हो गयी हैं । 

अपनी प्रतिभा की वजह से शि‍वांगी राफेल उड़ाने वाली पहली महि‍ला फाइटर पायलट के तौर पर चुनी गयी हैं। राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह बे वाराणसी में स्कूलिंग के बाद उच्चप शिक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पढ़ाई की थीं । बीएचयू में ही वह नेशनल कैडेट कोर में 7 यूपी एयर स्क्वाड्रन का हिस्सा रही है | 

वर्ष 2016 में प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी उन्होंने ज्वानइन की थी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय वायुसेना के सबसे पुराने जेट विमान मिग -21 बाइसन और सुखोई एमकेआई से लेकर आधुनिकतम राफेल विमान को उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। वाराणसी में शिवांगी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । पिता और परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं है । पिता सुशील सिंह ने बताया कि शिवांगी फिलहाल अभी मिग-21 लड़ाकू विमान को उड़ा रही हैं और इसी अनुभव के बाद अब राफेल की कमान देने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने