जनपद के ग्यारह लाख बच्चों को खिलाया जाएगा कृमि नाशक दवा -सीएमओ घनश्याम सिंह
बलरामपुर /सोमवार 21 सितंबर 2020 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभा सभागार बलरामपुर
में दिनांक 28 सितंबर 2020 से 07 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आईसीडीएस विभाग के जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि इस अभियान में 1 से 19 वर्ष तक तक आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाएगा । इस अभियान के अंतर्गत पेट के कीड़ों को मारने की गोली एल्बेंडाजोल 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 500 मिलीग्राम या आधी गोली एवं 2 से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम खिलाया जाना है।
ईट भट्ठा आदि पर कार्य करने वाले श्रमिकों एवं घुमंतू लाभार्थियों के सभी बालक बालिकाओं को को भी अल्बेंडाजोल की गोली से आच्छादित किया जाएगा बलरामपुर का कुल लक्ष्य 11 लाख बच्चों का है।
इस कार्यक्रम में सभी आशाओं , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर भ्रमण द्वारा 1 से लेकर 19 वर्ष के बच्चों और बच्चियों व किशोरों को कृमि मुक्ति हेतु एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know