कोरोना वायरस ने दुनियां भर के लोगो को नई सीख दी है जिसका आकलन और परिवर्तन करने में दुनियां लगी हुई है । एक छोटे से उदाहरण से यह समझा जा सकता है कि जनसंख्या देश के लिए कितनी घातक है । लखनऊ से दिल्ली तक के सफर के लिए टिकट कराने के पश्चात श्रीमान गुप्ता जी चारबाग रेलवे स्टेशन को गए जैसे ही स्टेशन पर पहुचे उन्हें विश्वास ही नही हो रहा कि ये वही रेलवे स्टेशन है जहां कभी जबरजस्त भीड़ देखने को मिलती थी । आज गिने चुने लोग ही दिख रहे है । उनके मन मे अनेको सवाल घूम रहे थे । जैसे पूछताछ काउंटर की तरफ ये जानने को बढ़े की ट्रेन किस प्लेटफार्म पर और कितने बजे आएगी । वहां पर ट्रेन का विवरण लिखा हुआ था ट्रैन प्लेटफार्म 2 पर 5 बजकर 20 मिनट पर आएगी । उनके अतिरिक्त वहां कोई और पूछताछ के लिए नही था । ऐसा उनके जीवन काल मे पहली बार हो रहा था । उन्हें लगा कि कही आज ट्रैन चले ही न । अपने कदमो को बढ़ाते हुए प्लेटफार्म 2 पर पहुचे वह मुश्किल से 15 से 20 लोग थे । तब उन्हें विश्वास हुआ कि ट्रेन इसी प्लेटफार्म पर आएगी ।
एक तो ट्रैन समय से 10 मिनेट पहले आ गयी और जब उसमें चढ़े तो देखते है कि सिर्फ रिजर्वेशन वाले लोग ही ट्रेन में है । यानी कि यहां भी संसाधन यानी कि सीट उपलब्धता की संख्या पर उतने ही लोग थे।  यह हाल जेनरल डिब्बे का था ।
दरअसल रेलवे ने इस कोरोना काल मे ट्रेन में सिर्फ उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी है जिनके पास रिजर्वेशन का टिकट है इसके अतिरिक्त लोगो की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं भी बढ़ा दी है । हालांकि शुल्क में नाममात्र की वृद्धि की है ।

स्टेशन की साफ सफाई, भीड़ बिल्कुल कम, समय से ट्रेन का आना जाना यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे खास बातों पर रेलवे ने विशेष ध्यान दिया है । यहाँ तक वेटिंग लिस्ट में यात्रा करना भी मना है ।
इन बातों के मूल में जाने पर असुविधायों का कारण देश की अधिक जनसंख्या का होना है । इस बात पर विचार करते हुए गुप्ता जी ने सोचा कि संसाधन से अधिक सरकार को अब जनसंख्या नियंत्रण के बारे में सोचने की जरूरत है अन्यथा की परिस्थिति में देश मे अनेको समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है ।  गुप्ता जी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरे और मन मे यह सोचते हुए आगे बढ़े की जो हमे सोचना और करना चाहिए था वो तो कोरोना ने सोचने अजर करने पर मजबूर कर दिया है । शायद यही प्रकृति का न्याय भी है ....

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने