उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कल कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को खोलने का निर्णय परिस्थिति और हालात की समीक्षा के बाद ही होगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना पहली प्राथमिकता होगी। उत्तर प्रदेश में उच्च व माध्यमिक विद्यालयों को खोलने के बाद सबसे अंत में परिषदीय विद्यालय पठन-पाठन के लिए खोले जाएंगे। जिसका निर्णय अभी नही लिया जा सकता परिस्थिति पर नियंत्रण के पश्चात इस बात पर निर्णय लिया जाएगा ।
डॉ.सतीश यहां भाजपा की आवश्यक बैठक में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा कार्यालय, डायट परिसर और कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण भी किया। श्री द्विवेदी ने बीएसए कार्यालय में बिना सूचना के गैरहाजिर मिलीं परियोजना अधिकारी रंजना गुप्ता और लिपिक कामिनी सिंह का एक-एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डॉयट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निजी कालेजों में भी ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जाना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know