ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर मनीष मिश्र और एसपी रामबदन सिंह के बीच बातचीत का ऑडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है | इस वायरल ऑडियो से लोगो में अनेको शंकाओ को जन्मदिया है | आम आदमी, राजनैतिक पार्टियाँ सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है | जिले की राजनीति अगले कुछ दिनों में और गर्म हो सकती है | इस ऑडियो में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र, एमएलसी रामलली मिश्र के लोकेशन से लेकर जेल भेजने तक की बात हो रही है |
ज्ञानपुर से चौथी बार विधायक बने विजय मिश्र के खिलाफ महीने भर पूर्व उनके ही रिश्तेदार ने तहरीर देकर विधायक, एमएलसी और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश के आगर जिले से उन्हें गिरफ्तार किया गया, फिलहाल विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं | विधायक की गिरफ्तारी के समय ही उनकी छोटी बेटी हाईकोर्ट की अधिवक्ता रीमा पांडेय ने आरोप लगाया था कि उनके पिता की गिरफ्तारी में कहीं न कहीं प्रशासन संग चचेरे भाई ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा का हाथ है, हालांकि प्रमुख ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था | और अब ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने ऑडियो को डबिंग बताया।
गिरफ्तारी से पूर्व विधायक ने भी भतीजे से जान को खतरा बताया था | शनिवार शाम को ब्लॉक प्रमुख और एसपी के बीच बातचीत के चार ऑडियो वायरल हुए | जिसमें ज्ञानपुर विधायक और एमएलसी रामलली मिश्र की लोकेशन बताई जा रही है | एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज था | उनके पास आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधि तक के फोन आते हैं, ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know