लखनऊ सरकार की गाइड लाइन्स के तहत कल से स्कूल खिलने पर कल से स्कूल नहीं खुलेंगे । कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप संख्या को देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है । संगठन का कहना है कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी इजाफा हो रहा है और यह उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक भी है । इसको देखते हुए स्कूल ना खोलने का फैसला लिया गया । अनप्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों के स्तर पर तैयारियां पूरी की गई हैं, सभी मानकों के पालन हेतु स्कूल स्तर से कार्यवाही पूरी है जिनमे कोविड डेस्क, रजिस्टर थर्मल सकैनिंग आदि शामिल है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल अभी खोलने का फैसला नहीं लिया गया है ।
साफ है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी स्तर पर समझौता करने को तैयार नहीं है परिस्थिति भी ऐसी है कि कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नही । ऐसे में फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी ।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने को लेकर छूट दी गई है । इसका पालन करते हुए कई राज्यों में 21 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर हरी झंडी भी दी जा चुकी है । राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर के स्कूल संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराना ही हर लिहाज से बेहतर और सुरक्षित मान रहे हैं । निजी स्कूलों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए फिलहाल लखनऊ में स्कूल को ना खोलने का फैसला लिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know