कोरोना वायरस की महामारी ने जहाँ सारे उद्योग को प्रभावित किया है वही एक ऐसा क्षेत्र है जो अपने बूम पर इस समय है | लॉक-डाउन के पश्चात् देश में साईकिल की मांग तेजी से बढ़ी है | मांग भी इतनी तेज है की अगले 6 महीने के आर्डर उद्योग के पास पेंडिंग पड़े है |
साईकिल उद्योग इस समय अपने 45 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य कर रहा है वजह लॉक-डाउन अवधि में जो मजदूर घर वापस गए थे वो अभी तक कम पर लौट नहीं पाए है | साईकिल की मांग बढ़ने के पीछे मुख्य वजह लोगो में अपनी सेहत के प्रति जागरूकता माना जा रहा है जो कोरोना के आने से और महत्वपूर्ण बन गया है |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know