सरकार के विरोध मे सड़कों पर उतरे सपाई किया प्रदर्शन
बलरामपुर /जनपद के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन नारेबाजी के साथ माँग पत्र दिया ।
बलरामपुर सपा जिलाध्यक्ष रामनिवास मौर्या के अध्यक्षता में जनपद के सैकड़ों सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उत्तर आए । केंद्र द्वारा लागू किये गये किसान बिल को किसान मजदूर विरोधी बताया और कहा हैै की सपा किसानो के साथ हैै भ्रष्टाचार व बिगड़ी कानून व्यवस्था और सपाइयों को बदले की भावना से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कि गिरती कानून बेव्स्था जंगलराज और कोरोना पर कुछ नही हॊ रहा लेकिन सपाइयों को प्रताड़ित किया जा रहा हैै केंद्र और प्रदेश की सरकारें पूरी तरह फ्लॉप हॊ चुकी हैं जनता इनसे तंग आ चुकी हैै हम जनता के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं । सरकार की कार्यप्रणाली और कानून बेव्स्था को पंगु बताते हुये कहा कि अब चुनाव मे सपा के पक्ष मे जनता का पूरा मन बन चुका हैै । सरकार के विरोध में सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पूर्व विधायक जगराम पासवान , सपा नेता राकेश यादव, संजय यादव , सपा प्रदेश महासचिव ओंकार पटेल , एहट्शाम ख़ान , श्याम दीप मिश्रा , समर जावेद , सहित भारी संख्या में सपाई प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध मे नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया ।
उमेश चन्द्र तिवारी बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know