श्री राम जन्मभूमि का मामला अभी अंतिम पढ़ाव पर पहुचा है कि एक नए केस के आने से विवादों को बढ़ावा मिल सकता है । हालांकि यह मुकदमा कई मजबूत आधार पर किया गया है । अयोध्या की श्रीराम जन्मभूमि के बाद अब मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला भी अदालत में पहुंच गया है और श्याम के लिए न्याय की मांग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । श्रीकृष्ण विराजमान नाम से मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर किया गया है और 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक की मांग की गई है, इसमें यह भी कहा गया है कि शाही ईदगाह मस्जिद को हटाया जाए ।
मुकदमे में दावा किया गया है कि जिस जगह पर आज कृष्ण जन्मस्थान मंदिर मौजूद है, वह पांच हजार साल पहले मल्लपुरा क्षेत्र के कटरा केशव देव में राजा कंस का कारागार हुआ करता था । इसी कारागार में रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दायर किया है। इनकी याचिका में जमीन को लेकर 1968 के समझौते को गलत बताया गया है। उन्होंने याचिका के जरिए 13.37 एकड़ की श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मालिकाना हक मांगा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know