विवादित ढाँचे के फैसले पर बलरामपुर के भाजपाईयों ने  जताया हर्ष 



बलरामपुर । 28वर्ष पहले अयोध्या में विवादित ढाँचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज जो अपना फ़ैसला सुनाया। इसपर भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते हुये सत्य की जीत बताया है । बताते चलें कि विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले मे सभी 32 आरोपियों को कोर्ट ने साक्ष्य के आज अभाव और गैर इरादतन घटना करार देते हुये सभी को बरी कर दिया । 
इनमें से 17 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है ।
 लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी,  कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, बृजभूषण शरण  सिंह समेत बत्तीस अन्य लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने का  निर्णय सुनाया गया है । इस फैसले के बाद भाजपाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई  । जनपद के भाजपा कार्यालय अटल भवन में इस मौके पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रदेश परिषद सदस्य जगदम्बा सोनकर,जिला उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह गांधी,डाॅ अजय सिंह पिंकू,जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैस,जिला महामंत्री वरूण सिंह मोनू,सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, आई टी संयोजक अंशुमाली,भाजपा नेत्री झूमा सिंह
भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष राजीव विश्व मोहन द्विवेदी,कार्यालय व्यवस्थापक अंशुमान,मनीष त्रिपाठी,नीरज श्रीवास्तव आदि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अदालत के फैसले पर हर्ष जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई  । 
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं 28 साल बाद आये इस फैसले में सत्य की जीत हुई है और विपक्ष के सारे षडयंत्र नाकाम हुये  हैं ।इस अवसर पर कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हिंदी संवाद के लिए उमेश चन्द्र तिवारी, बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने