मुख्यमंत्री योगी के मि़शन रोज़गार के अन्तर्गत इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को सीएम योगी का बड़ा तोहफ़ा

यूपी में इंजीनियरिंग और व्यवसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्यौरा तैयार करेगी यूपी सरकार 

आज 12 बजे सीएम योगी ने बुलाई यू राइज की अहम बैठक 

यू राइज़ साफ्टवेयर पर होगा प्रत्येक छात्र के प्रवेश लेकर रोज़गार पाने तक का होगा पूरा ब्यौरा 

नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला पहला राज्य बना यूपी 

सरकार के तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार आज देगी 200 करोड़ रुपए भी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी संस्थानों को 200 करोड़ रुपए पहले भी दे चुकी है योगी सरकार 

यू राइज़ साफ्टवेयर पर होगा छात्रों के ब्योरे के साथ ही साथ उपलब्ध होगा E कंटेंट और  E लाइब्रेरी

कोई भी छात्र, शिक्षक या संस्थान अध्ययन के लिए कहीं भी कर सकेगा  E कंटेंट और  E लाइब्रेरी का कहीं भी उपयोग 

मेधावी और आर्थिक छात्रों को मिलेगी इससे सहायता 

रोज़गार के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण होगा 20 लाख छात्रों का डेटा, कंपनियों को मिलेगी हायर करने में भी मदद 

यू राइज यूनिफाइड सॉफ्टवेयर मैं दर्ज होगा पूरा छात्र चक्र 

छात्रों के प्रवेश से लेकर सत्र फीस से रोजगार मिलने तक का पूरा ब्यौरा 

पहले चरण में 20 लाख छात्र जुड़ेंगे 

दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन कार्यक्रम 2017 में प्रारंभ हुआ था एकेटीयू के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज इससे सम्बद्ध हैं

2 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने