यदि आप पेट्रोल
और डीजल की बढ़ती कीमतों से चिंतित है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है लखनऊ के एक
प्रोफेसर ने ऐसा अविष्कार किया है जो दुनियां भर के सभी बड़े वैज्ञानिकों तक को चौकाने
वाला है | लखनऊ के स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज के तकनीकी महानिदेशक प्रोफेसर भरत
राज सिंह ने एक ऐसे इंजन का आविष्कार किया है जो हवा से चलेगा |
इसको बनाने के
पीछे प्रेरणा को वो भगवान हनुमान को बताते है और कहते है की हनुमान जी को आकाश में
उड़ने को देखकर यह अविष्कार करने का विचार मन में आया | इस इंजन का आविष्कार
इन्होने 10 वर्ष पहले ही कर लिया था | भारत सरकार जुलाई माह में पेटेंट का प्रमाण
पत्र जारी किया है | प्रोफेसर की बात कई बड़ी कंपनियों से चल रही है और जल्द ही
उनके सहयोग से हवा से चलने वाली बाइक लोगो के लिए उपलब्ध होगी | इसके पश्चात् कार
और अन्य गाड़ियों में भी इस इंजन को प्रयोग किया जायेगा | खास बात इंजन की है
यह इंजन फिरकी के
सिधांत पर काम करता है और हवा के दबाव पर चलता है |
इस इंजन से आवाज
और धुवाँ बिल्कुल नहीं निकलता, जिससे पर्यावरण को कोई नुकशान नहीं होगा
5 रूपये की हवा
भराने पर 45 किलोमीटर तक चलेगी यह बाइक
इसकी स्पीड 70 से
80 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी
प्रतिकिलोमीटर 12.50
पैसे खर्च आयेगा यानि की 62 से 65 रुपये में दो आदमी दिल्ली तक का सफर कर सकेगे
पेट्रोल बाइक की
तुलना में इस हवा वाली बाइक से 16 गुना अधिक बचत होगी
इस चौकाने वाले
अविष्कार ने शोसल मीडिया के साथ-साथ पुरे विश्व में सनसनी फैला दी है | सरकार के
प्रमाण देने के पश्चात् से इसके उत्पादन का कार्य जल्द शुरू होगा | तो अब बड़ते
पेट्रोल डीजल प्राइस से घबराने की जरूरत नहीं है
Thanks
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know