आगरा, 22 सितम्बर । कमला नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर में सोमवार देर रात बीटेक के 23 वर्षीय छात्र शुभंकर ने घर में ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाईल को कब्जे में लेकर खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास कर रही है। साथ ही परिजनों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
शुभंकर नेहरू नगर निवासी राजेश पंडित और पत्नी अर्चना का इकलौता बेटा था। वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था।लॉकडाउन के समय कॉलेज की छुट्टी होने पर घर आ गया था। तभी से घर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। दो मंजिल के घर में राजेश पंडित, उनकी पत्नी अर्चना और इकलौता बेटा शुभंकर के साथ रहते थे। नौकर गोपाल घर में काम करने आता था। साेमवार रात अर्चना घर के सामने ही टहल रही थी। राजेश घर में पहली मंजिल पर ही थे। शुभंकर दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कर रहा था। अचानक राजेश को दूसरी मंजिल की छत पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। राजेश और नौकर गोपाल छत पर दौड़े गए। उन्होंने देखा तो वहां शुभंकर लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। राजेश की लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसने खुद को गोली मारी थी। रिवॉल्वर भी उसके हाथ के पास पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए। रिवॉल्वर भी कब्जे में ले ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। माता-पिता की समझ में नहीं आ पा रहा हैं कि उसने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि शुभंकर के परिजनों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुदकशी करने की बात लिखकर दी है। मोबाइल फोन की जांच कर खुदखुशी के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know