विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, डॉ राम विलास दास वेदान्ती, फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह समेत कई अभियुक्त कोर्ट रूम में पहुंचे।
मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोर्ट में मौजूद नहीं। ये सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनेंगे। विनय कटियार, राम विलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा कोर्ट पहुंच गई हैं।
अयोध्या विवादित ढांचा केस
जज ने फैसला सुनाया--
घटना आकस्मिक थी।
कोई साजिश नहीं थी।
सभी अभियुक्त बरी
आडवाणी, जोशी, कल्याण, उमा भारती सहित 32 लोग अभियुक्त थे।
अयोध्या मामले मे सभी 32 आरोपी बरी ! न्यायालय ने माना यह घटना अचानक हुई ! कोई पूर्व सुनियोजित साज़िश नहीं थी ! 28 साल बाद ऐतिहासिक फ़ैसला!
2000 पन्नों का फैसला...
मुख्य अंश :-
12 बजे ढांचे के पीछे से पथराव शुरू हुआ। अशोक सिंघल ढांचा सुरक्षित रखना चाहते थे क्योंकि वहां मूर्तियां थीं...
अखबारों में लिखी बात साक्ष्य नहीं.
कारसेवकों के दोनों हाथ व्यस्त रखने के लिए जल और फूल लाने कहा गया था...
फ़ोटो से कोई आरोपी नहीं बन जाता...
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know