बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सरई मिश्रानी प्राइमरी स्कूल पर हुआ एक कार्यक्रम का आयोजन, दी गई विभिन्न प्रकार की जानकारी
भदोही जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सरई मिश्रानी प्राइमरी स्कूल पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी मीना गुप्ता द्वारा बताया गया कि स्पोन्सरशिप एवं फाॅस्टर केयर योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के शिशु/बालक/बालिकाओं निराश्रित होने से रोकने के लिए परिवारों तथा समूह पालन पोषण गृहों के माध्यम से परिवारिक परिवेश में बाल देखभाल उपलब्ध कराने के लिए स्पोन्सशिप तथा फाॅस्टर केयर योजना की व्यवस्था दी गयी है। इसके साथ ही साथ महिला व बालिका सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा अभिवन समिति द्वारा कठपुतली शो के माध्यम से एवं शेषमणि सरोज द्वारा लोकगीत के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान महिला शक्ति केन्द्र से प्रियंका गुप्ता, रेशमा भारती, वन स्टाॅप सेन्टर शिल्पा शुक्ला संध्या त्रिपाठी, कार्यालय सेसत्येंद्र कुमार पांडेजिला प्रोबेशन कार्यालय से विवेक गुप्ता, राजकुमार पाल, कुणाल गुप्ता, दिनेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know