दो अक्टूबर से लोक दल सुरु करेगा चरण बद्ध असहयोग आन्दोलन। चौ सुनील सिंह
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सुनील सिंह ने लोक दल के 10 वें वेविनार मिटिंग मे रविवार को उपस्थित राष्ट्रीय,प्रांतीय,मंडलीय,जनपदीय पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हड़बड़ी मे लोक सभा,राज्यसभा मे भारी विरोध के बीच कृषक उपज ब्यपार व वाणिज्य (संबर्धन और सुबिधा) विल तथा कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) किमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विल 2020 को सदन मे उपस्थित 12 दलो के अविश्वास प्रस्ताव की परवाह न करते हुये अलोक तान्त्रिक तरीका अपनाते हुये पास करा दिया।
उन्होने कहा कि वर्ष 1919 मे अंग्रेजी हुकूमत ने रौलर एक्ट ला कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,मौलिक अधिकारो का हनन, पुलिस को क्रूर बनाने के लिये शक्तिशाली कानून बना कर देश भर मे राजनैतिक गतिविधियो को दमन करने के लिये शक्ति दी थी।
अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार भी किसानो,गरीबो,मजदूरो,नौजवानो,छात्रों,बेरोजगारो,व्यापरियो,ठेला पटरी व्यवसाइयो सहित आम जनता के उत्थान,विकास के स्थान पर शोषण,दमन,लूट,भय,का वातावरण बना कर आमजन को लोकतांत्रिक अधिकारो से वंचित कर रही है।
केन्द्र सरकार अपने पूजीपति मित्रो की कम्पनियो और देश के औद्योगिक घराने को फायदा पहुचाने के लिये देश की नवरत्न सरकारी संस्थाओ सहित मुल्यवान,कीमती स्थाई और अस्थाई धन संपदाओ को भी बेचने से बाज नही आ रही है।
इस लिये लोक दल दो अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व देश के पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के दिन से चरण बद्ध असहयोग आन्दोलन सुरु करने जा रहा है। उन्होने लोक दल के कार्यकर्ताओ का आह्वाहन करते हुये कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि जब संसद गूँगा,बहरा,आवारा हो जाये तो आम जनता को सड़को पर उतर कर लोकतंत्र की रक्षा करनी पड़ती है। आज़ादी की दूसरी लडाई लड़ने के लिये असहयोग आन्दोलन समय की जरुरत है। उन्होने सामान विचारधारा के संगठनो,संस्थाओ और दलो को जुड़ने का आह्वाहन किया।
वेविनार मिटिंग मे राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह,उत्तरा खण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सलाहुद्दीन,घनश्याम ओझा,विनोद सरोज,सतीश मिश्रा,पंकज कुमार द्विवेदी,रमेश गुप्ता,आशीष विश्वकर्मा, सूर्यप्रताप,आशीष तिवारी,विपिन सिंह,फरीद कलाल,राम दुलारे,रवी सिंह,प्रवीण श्रीवास्त,रहिमुलकदर,आदि लोक दल के पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know